जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने इन चारों के पास से चार पिट्ठू बैग बरामद किए, जिनमें अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 195 बोतलें/शीशियाँ/पाउच (कुल मात्रा 50.500 लीटर) भरी हुई थीं।
 

न्यू सेंट्रल कॉलोनी से हुई गिरफ्तारी

चार पिट्ठू बैगों से बरामद हुई 195 बोतलें

50.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं चारों अभियुक्त

मुगलसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 195 बोतल/शीशी/पाउच में भरी करीब 50.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई बुधवार सुबह न्यू सेंट्रल कॉलोनी के पास प्लेटफॉर्म नंबर 8 जाने वाले मार्ग पर की गई।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

 1.   विजय कुमार (37 वर्ष), निवासी कांजीबाग, थाना आलमबाग, जिला पटना, बिहार

 2.   बंटी कुमार चौधरी (22 वर्ष), निवासी मोगलकुआ, थाना सोहरराय, जिला नालंदा, बिहार

 3.  शानू कुमार (24 वर्ष), निवासी मोगलकुआ, थाना सोहरराय, जिला नालंदा, बिहार

 4.   रंजीत कुमार (40 वर्ष), निवासी नया टोला माधवपुर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना, बिहार

पुलिस ने इन चारों के पास से चार पिट्ठू बैग बरामद किए, जिनमें अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 195 बोतलें/शीशियाँ/पाउच (कुल मात्रा 50.500 लीटर) भरी हुई थीं। पूछताछ के दौरान इन तस्करों ने बताया कि वे बिहार में शराब की तस्करी करने के इरादे से इसे ला रहे थे।

इस संबंध में थाना मुगलसराय पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उ0नि0 अजय कुमार, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 अमित यादव शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*