जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तमंचे के साथ दबोचकर इकबाल को मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल

 पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी बीती रात 23 अक्टूबर को रात 8:45 बजे के आसपास की गई। गिरफ्तारी के बाद इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
 

सतपोखरी मोड़ के पास की जा रही थी चेकिंग

असलहे के साथ पकड़ा गया इकबाल अहमद

मुकदमा दर्ज करके भेजा गया जेल

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपने इलाके से 315 बोर के देशी तमंचे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।  

मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग सतपोखरी मोड के पास पेट्रोल पंप के सामने की जा रही थी। उसी समय एक संदिग्ध के व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिया। तभी पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी तमंचा बरामद हुआ।

इसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी शिनाख्त  इकबाल अहमद पुत्र अनवर अहमद के रूप में की गई। वह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा गांव सतपोखरी का रहने वाला है।

 पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी बीती रात 23 अक्टूबर को रात 8:45 बजे के आसपास की गई। गिरफ्तारी के बाद इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आफताब अहमद और नसीबुद्दीन के अलावा हेड कांस्टेबल विजय कुमार और धीरज वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*