मुगलसराय पुलिस ने एक युवक को गांजा के साथ किया गिरफ्तार, 180 ग्राम गांजा बरामद

चन्दौली जिले के मुगलसराय थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जें से अवैध 30 पुड़िया नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अशिष पाण्डेय के रूप में हुई, जो बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पड़ाव चौराहे से करीब 100 मी0 आगे मुगलसराय रोड पर से एक व्यक्तियो को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से वजन 180 ग्राम बरामद हुआ।

पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अशीष पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय नि0 संतोष तिवारी का मकान मे किरायेदार बहद् ग्राम सुजाबाद थाना रामनगर वाराणसी मूल पता वार्ड नं0 11 पानी टंकी नगर निगम कार्यालय के पास भभूआ थाना भभूआ जिला कैमूर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष के रुप में हुई।

उक्त गाँजा की पुडिया के बारे में पूछा गया तो बताया कि मै मूलतः बिहार का रहने वाला हूँ अपने निजी काम से पटना गया तो वही रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति द्वारा घुम फिरकर बेचा जा रहा था चूकि मै भी गांजा पीता हूँ इसलिए पीने के लिए खरीद लिया था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/2025 धारा 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विजय बहादुर सिंह, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला प्रभारी, हे0का0 गौरव सिंह शामिल रहें ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*