केक की दुकान से टॉफी-बिस्किट चोरी करते दो महिलाएं रंगे हाथ गिरफ्तार, सीसीटीवी के बगैर दुकानदार की चौकसी से पुलिस ने दबोचा
चंदौली के मुगलसराय स्थित गल्ला मंडी में बुधवार को चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक केक की दुकान से टॉफी और बिस्किट के डिब्बे चोरी करते हुए दो महिलाओं को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गल्ला मंडी में महिला गिरोह सक्रिय
टॉफी और बिस्किट के पैकेट चोरी
दुकानदार ने रंगे हाथ दबोचा सामान
कोतवाली पुलिस की हिरासत में महिलाएं
पांच महीनों से हो रही थी चोरी
चंदौली जिले के प्रमुख व्यापारिक केंद्र मुगलसराय नगर में इन दिनों महिलाओं का एक शातिर गिरोह सक्रिय है। बुधवार की शाम गल्ला मंडी स्थित एक प्रतिष्ठित दुकान से सामान चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं को स्थानीय लोगों और दुकानदार ने पकड़ लिया। महिलाओं के पास से चोरी किए गए टॉफी और बिस्किट के डिब्बे बरामद हुए हैं, जिसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
दुकानदार की सतर्कता से पकड़ी गई चोरी
गल्ला मंडी निवासी राहुल जायसवाल की केक, टॉफी और बिस्किट की दुकान है। राहुल के अनुसार, पिछले 5-6 महीनों से उनकी दुकान से लगातार सामान चोरी हो रहा था, जिससे वह काफी परेशान थे। बुधवार शाम करीब 4 बजे पांच-छह महिलाओं का एक समूह ग्राहक बनकर दुकान पर आया। जब राहुल उन्हें सामान दिखाने में व्यस्त थे, तभी दो महिलाओं ने हाथ की सफाई दिखाते हुए काउंटर पर रखे कीमती टॉफी और बिस्किट के पैकेट चुपके से अपने झोले में डाल लिए।
तलाशी में खुला राज, महिलाओं को बनाया बंधक
काउंटर से अचानक सामान गायब देख राहुल को उन महिलाओं पर शक हुआ। उन्होंने तत्काल महिलाओं को रोक लिया और उनके झोले की तलाशी लेने की बात कही। शुरुआती विरोध के बाद जब झोले की जांच की गई, तो उसमें से दुकान का गायब सामान बरामद हो गया। यह देखते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। दुकानदार ने फौरन 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली पुलिस कर रही है मामले की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर मुगलसराय कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी संबंधित चौकी इंचार्ज को दे दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितनी महिलाएं शामिल हैं और क्या इन्होंने नगर की अन्य दुकानों को भी अपना निशाना बनाया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






