जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन की चपेट में आने से मन्ना की हुई मौत, पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी

 

चंदौली  जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव के समीप 42 वर्षीय एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  जिला अस्पताल भेज भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। 

जानकारी के अनुसार व्यक्ति की शिनाख्त बिछियां ग्राम निवासी मुन्ना सोनकर (45  वर्ष) के रूप में हुई जो कि वाराणसी में नौकरी करते हैं। अपने घर  घर आए हुए थे और किसी काम के सिलसिले में वह चंदौली आए थे। काम करके वापस गांव लौटते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने पर  परिजन विलाप करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहीं जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*