देशी शराब के साथ नईम कुरैशी गिरफ्तार, कन्दवा पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10.4 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है ।
चंदौली जिले के थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10.4 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है ।
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलिल स्वरुप आदर्श के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर तलाशपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से नईम कुरैशी पुत्र मो0 सगीर कुरैशी नि0 ग्राम मुहल्ला अन्सारी कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को एक झोलें में कुल 52 पाउच ब्ल्यू लाइम देशी शराब प्रति शीशी मात्रा 200ml के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि उक्त शराब को उत्तर प्रदेश से खरीदकर पैदल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दाम में विक्रय कर लाभ अर्जित करता है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-22/2024 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल संजय मिश्रा सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*