जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में CCTV कैमरे का दिखा असर, ऐसे पकड़ में आ गया मोबाइल चोर

नौगढ़ के झुमरिया गांव में हुई मोबाइल चोरी का खुलासा CCTV फुटेज की मदद से हो गया है। चोरी का मोबाइल बेचने बाजार पहुँचे आरोपी श्यामलाल की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 
 

CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

झुमरिया गांव में हुई थी चोरी

मोबाइल बेचने पहुँचा था नौगढ़ बाजार

आरोपी श्यामलाल के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने फुटेज को माना साक्ष्य

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में CCTV निगरानी  ने मोबाइल चोरी के एक मामले में पुलिस को राहत प्रदान किया है। घर से चोरी किया गया मोबाइल फोन बेचने के इरादे से नौगढ़ बाजार पहुंचा चोर दुकान के कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद फुटेज को साक्ष्य मानते हुए थाना नौगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी ने सोचा भी नहीं था कि हम पकड़ लिए जाएंगे। लेकिन दुकान के कैमरे ने दिला दी थाने की राह। 

आपको बता दें कि 25 दिसंबर 2025 की रात ग्राम झुमरिया निवासी उदल जब देर रात खेत से अपने घर लौटा, तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। मोबाइल फोन, रोटावेटर के तीन गुल्ला, नकदी रुपये और बिजली का केबल भी गायब था। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई की।


मोबाइल बाजार में बेचने पहुंचा था आरोपी
घटना के कुछ दिनों बाद, 29 दिसंबर 2025 को चोरी किया गया मोबाइल नौगढ़ की एक मोबाइल दुकान पर बेचने के लिए पीड़ित का पड़ोसी  श्यामलाल पहुंचा, जो दुकान में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गया। फुटेज सामने आने पर पीड़ित के पुत्र रविशंकर ने आरोपी की पहचान की, जिससे चोरी की कड़ी पूरी तरह जुड़ गई।


दुकानदार ने मोबाइल खरीदने से कर दिया था इंकार 
मोबाइल को उलट पलट कर देखने के बाद संदिग्ध लगने पर दुकानदार ने उसे खरीदने से इनकार कर दिया। दुकानदार की इस चालाकी से न केवल चोरी का मोबाइल बाजार में बिकने से बच गया, बल्कि आरोपी की मौजूदगी और गतिविधियों का ठोस डिजिटल साक्ष्य पुलिस को मिल गया। थाना पुलिस के अनुसार,  पीड़ित की तहरीर और उपलब्ध CCTV फुटेज के आधार पर थाना नौगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*