नौगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 2 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चंदौली के अभियान का दिखा असर
वर्षों से फरार चल रहे आरोपी अरेस्ट
अदालत से जारी था गिरफ्तारी वारंट
चंदौली जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाए जा रहे वांछित व वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना नौगढ़ पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। थाना नौगढ़ की पुलिस टीम ने दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम द्वारा तलाश वारण्टी के क्रम में माननीय न्यायालय चकिया से निर्गत गिरफ्तारी वारंट (NBW) के आधार पर दोनों आरोपियों के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए वारंटी अभियुक्तों की पहचान:
फिरोज पुत्र सगीर अली, निवासी बाघी, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली, उम्र लगभग 47 वर्ष – जिसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 755/03, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज था।
चन्द्रिका कोल पुत्र रामभरत कोल, निवासी करवदिया, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली, उम्र लगभग 65 वर्ष – जिसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 753/03, धारा 216 भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत मामला दर्ज था।
दोनों अभियुक्त कई वर्षों से फरार चल रहे थे और अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में नौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक जगतधारी सिंह, उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल रामलाल शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने टीम को इस सफलता के लिए प्रशंसा पत्र देने की बात कही है और निर्देश दिया है कि इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रखा जाए ताकि कानून का भय बना रहे और आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*