132 पशुओं के साथ 4 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, एक तस्कर भागने में रहा सफल
जारी है जंगल के रास्ते पशु तस्करी का खेल
नौगढ़ के जंगलों से 132 जानवर बरामद
4 पशु तस्कर गिरफ्तार और एक फरार
चंदौली जिले के नौगढ़ के जंगलों के रास्ते बिहार ले जा रहे 132 राशि गोवंश को नौगढ़ पुलिस ने सोमवार को चन्द्रप्रभा बांध के जंगल से बरामद किया गया है। 4 पशु तस्कर चंगुल में फंस गये, जबकि एक तस्कर साथी जंगल झाड़ी का लाभ उठा कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया तड़के सुबह मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि सोनभद्र के सुकृत चौकी के बगल से चन्द्रप्रभा बांध के जंगल के रास्ते पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है, जिसमें थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम चन्द्रप्रभा बांध के जंगलों में गश्त के लिए निकल गई। जंगल के रास्ते 132 पशुओं को गोवंश हेतु ले जा रहे 5 तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर चार पशु तस्कर को गिरफ्त में ले लिया जबकि एक जंगल में झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।
थानाध्यक्ष ने सभी गोवंश को चन्द्रप्रभा चौकी ले आए। गिरफ्तार पशु तस्करों में दिनेश चौहान, मोहन चौहान, लोकू चौहान निवासी रामपुर थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार और भगवान दास निवासी खराजनपुर थाना रावर्टसगंज सोनभद्र अपने साथियों के साथ गोवंश को वध हेतु सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेचते हैं। वहां से गोवंश को वध हेतु पश्चिम बंगाल के पड़ुआ ले जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर गोवंश को बरामद किया एवं उनके पास से तीन चापड़ बरामद किया गया एवं गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जबकि इनका साथी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। पशु तस्करों की तलाश और धरपकड़ के लिए कांबिंग की जा रही है पशु तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पशु मोहन चौहान के खिलाफ चुनार थाने में पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज है। टीम में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिन्द, उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल छोटेलाल सरोज, कां. रविन्द्र यादव, रोहित यादव, विजय कुमार गौड़, भूपेंद्र प्रताप, शिव शक्ति यादव, आनन्द कुंवर, निखिलेश कुमार ,शैलेश यादव, संदीप यादव ,राजीव प्रसाद, इन्द्रजीत निषाद, चंदन कुमार, प्रदीप निषाद ,सूरज कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*