नौगढ़ पुलिस ने 7 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा चलाए जा रहे अपराधिक नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम ने आज 7 लोगों को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में जेल भेज दिया।
बताते चले कि अपराधियों के विरुद्ध की जा रही अभी सूचना संकलन की कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 16 मई 2023 को उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद अपने पुलिस फोर्स के साथ पहले से वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिसमें मुकदमा नंबर 942/ 02 सरकार बनाम रामजतन धारा 26 भारतीय वन अधिनियम थाना नौगढ़ जनपद चंदौली से संबंधित 7 लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
इन गिरफ्तार होने वाले लोगों में सालिक पुत्र रामअचल उम्र करीब 70 वर्ष, कालिका पुत्र रामअचल उम्र करीब 65 वर्ष, सुदर्शन पुत्र लघु लघु उम्र 50 वर्ष, रामजतन 50 वर्ष पुत्र रामजतन उम्र करीब 45 वर्ष,पुत्र शिव नाथ उम्र 45 वर्ष मोहन पुत्र रतन कुमार उम्र 65 वर्ष सभी लोग खुटहन थाना नगर जनपद चंदौली के निवासी हैं ।
इस मौके से गिरफ्तार करने वाली टीम में अतुल कुमार, रविंद्र नाथ, संदीप कुमार यादव, बालकृष्ण यादव, सूरज कुमार, शैलेश यादव, विजय कुमार मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*