जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पांच अभियुक्तो को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि कट्टा और कारतूस लोगों को डराने धमकाने व मारने के लिए रखते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में  मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
 

मरवटिया गांव में जन सेवा केंद्र से चोरी लैपटॉप-टेबलेट बरामद

 सृष्टि जन सेवा केंद्र में की थी चोरी

ऐसे बरामद हुआ चोरी का माल

चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस ने चोरी के लैपटॉप व अन्य उपकरण समेत एक कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। सभी ने मिलकर सृष्टि जन सेवा केंद्र में चोरी की थी।

पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच की संख्या में चोरी के लैपटॉप टेबलेट को लेकर  रावर्टसगंज सोनभद्र में बेचने के लिए जा रहे हैं। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर  पुलिस टीम गठित कर चोरों को पकड़ने हेतु डुमरिया गांव में पुलिस गश्त कर रही थी, इस बीच  वाहन चेकिंग के दौरान पांच की संख्या में लोग तेजी में पैदल आते हुए दिखाई दिए, रुकने का इशारा किया तो वह जंगल  में भागने लगे। पहले से ही बैठी झाड़ियों में  पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और नौगढ़ थाने ले आए। 

Arrested Five 5 thives

पुलिस ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त चंद्रेश्वर, अनिष कुमार राही, अनिल कुमार, सूरज, चंद्रकेश निवासी ग्राम झुमरिया थाना नौगढ़  ने बताया कि हम लोग  6 माह पहले  मरवटिया गांव के सृष्टि जन सेवा केंद्र में  घुसकर लैपटॉप और टेबलेट चोरी किए थे और चोरी का सामान छुपा कर रखे थे।  मौका मिला तो चोरी के सामान को बेचने हेतु हम लोग  रावर्टसगंज जा रहे थे। 

पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि कट्टा और कारतूस लोगों को डराने धमकाने व मारने के लिए रखते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में  मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया। अभियुक्तों को  गिरफ्तारी करने वाले टीम में थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा,  कांस्टेबल फजलूद्दीन खान, लोरिक चौहान, आनंद कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*