भभुआ से जंगल के रास्ते होती है गांजा तस्करी, जानिए कैसे चलता है खेल
नौगढ़ थाना पुलिस ने कौअवाघाट पुल के पास से गांजा तस्कर को पकड़ा
नाबालिग तस्कर भी साथ में गिरफ्तार
15 किलो से अधिक गांजा बरामद
बाइक से गाजीपुर जा रहा था गांजा
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने कौअवाघाट पुल के पास से गांजा की तस्करी करने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। उनके पास से 15 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह गांजा बिहार के भभुआ जिले से लेकर गाजीपुर की ओर जाने की तैयारी की जा रही थी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि नौगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलेगी गांजा तस्करों सप्लाई की जाने वाली जंगल के रास्ते कहीं जाने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर कौअवाघाट पुल के समीप घेराबंदी की। थोड़ी देर में ही एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए, जिसमें एक नाबालिग लड़का था।
पुलिस ने संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास से बैग में रखा हुआ 15 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस दौरान पकड़े गए नाबालिग और बबलू चौहान से पूछताछ में पता चला कि यह गांजा गाजीपुर के लिए भभुआ जिले से लाया जा रहा था। पकड़ा गया आरोपी गाजीपुर जिले के थाने के पदमपुर देवराजपुर का रहने वाला है। बबलू चौहान के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा बिहार के भभुआ जिले के थाने के नीतीश खरवार से सस्ते दामों पर खरीद कर गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाने के सर्वेश यादव के पास पहुंचाने के लिए जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने जंगल के रास्ते का चुनाव किया था और काफी दिनों से इस तरह से सप्लाई करते रहे हैं।
गाजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह व रामधनी सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*