स्कॉर्पियो के लूट की योजना बनाने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, जाबाज को कट्टा सटाने वाले को पुलिस ने पकड़ा
लूट में हिस्सा कम मिलने पर दो भाइयों ने मिलकर बनाया नया गैंग
ऐसे तैयार की थी लूट की योजना
बिरहा गायक रामजन्म जाबाज को कट्टा सटाने वाले को भी पुलिस ने पकड़ा
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो लूटने में असफल तीन बदमाशों को शुक्रवार को तड़के सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, टायर को पंचर करने वाली नुकीले प्लेट और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नौगढ़ चकिया मार्ग के बीच डिलबगरा पहाड़ी में स्कॉर्पियो लूटने में असफल रहे तीन बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात बदमाश सत्यनारायण यादव की स्कॉर्पियो को निशाना बनाने की फिराक में थे। लेकिन स्कॉर्पियो का टायर फटने के बाद चालक गाड़ी को भगा ले गया और लौवारी गांव में खड़ा कर इसकी जानकारी पुलिस को दिया।
घटना के बाद पुलिस की कई टीम रात में ही जंगलों में डेरा डाल दिया। बताया जाता है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी सत्नारायण यादव अपने स्कॉर्पियो से पिता रामकेर को इलाज के लिए वाराणसी भेजा था। गाड़ी में उनका बेटा राहुल और उसके कुछ दोस्त भी गए हुए थे। इलाज कराने के बाद वह लौट रहा था। लगभग रात नौ बजे डिलबगरा पहाड़ी के मोड़ पर बदमाशों के द्वारा सड़क पर मिट्टी के बीच में नुकीले पत्तीयों को लगाया गया था। जैसे ही गाड़ी का अगला टायर नुकीले पत्तियों पर पड़ा। दोनों टायर तेज आवाज के साथ फट गया। चालक ने स्पीड बढ़ाकर फटे हुए टायर पर ही गाड़ी को ले जाकर लौवारी गांव में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी आपरेशन ने पुलिस टीम गठित करते हुए रात में ही आसपास के जंगलों में छापेमारी करना शुरू कर दिया था। इस बीच भोर में बिहार के रास्ते पैदल भाग रहे तीनों बदमाश पुलिस के घेराबंदी में फंस गए। तीनों बदमाशों को पुलिस थाने ले आई। जिसमें दो सगे भाई सुरेंद्र मौर्य, सोनू मौर्य पुत्र रमेश मौर्य निवासी सोहनपुर, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र तथा एक बदमाश संजय मौर्य पुत्र राम जन्म निवासी केतार थाना पन्नूगंज सोनभद्र का निवासी है।
बिरहा गायक को कट्टा सटाने वाला पकड़ा गया
पुलिस को दिए बयान में बदमाशों का मुखिया सुरेंद्र ने बताया कि बिरहा गायक रामजन्म जाबाज को मैंने कट्टा सटाया था और लूटपाट मेंरे साथियों के द्वारा किया गया था। लेकिन बंटवारे में मुझे हिस्सा कम दिया गया। मैं अपने भाई के साथ नया गैंग बना लिया और बृहस्पतिवार को लूट के लिए पन्नू गंज मार्केट से एक मिस्त्री यहां नुकीली पत्ती बनवाकर अवैध असलहा बिहार से मंगवाया था।
नौगढ़ में दुकान पर बैठकर पी थी बियर
बाइक से एक और साथी को बैठाकर केसार के रास्ते नौगढ़ आए, नौगढ़ में सायंकाल दुकान पर बैठकर बियर पीने के बाद जंगलों में जाकर छुप गए थे। बदमाशों ने बताया कि स्कॉर्पियो का टायर फटने से पहले दो और गाड़ियां भी गुजरी थी, लेकिन पत्ती मुड़ने से गाड़ी आगे निकल गई, स्कॉर्पियो का टायर फटा तो हम लोग सड़क पर आ गए, लेकिन ड्राइवर भाग गया और हम लोगों को असफलता हाथ लगी।
थाने की गाड़ी भी गुजरी थी
सड़क पर नुकीली पत्ती लगाने के बाद थाने की गाड़ी भी गुजरी थी, लेकिन पति टेढ़ा होने से टायर में नहीं फंसी। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाने के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक लल्लन राम बिंद, हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ, बालकृष्ण यादव, शैलेश यादव, विशाल वर्मा, प्रदीप निषाद, प्रमोद यादव, उमेश यादव, रोहित यादव समेत अन्य कांस्टेबल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*