जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में फिर पकड़े गए गोवंशों के साथ पशु तस्कर, पैदल जारी है पशु तस्करी का खेल

पुलिस को देख तस्कर गोवंश को छोड़कर इधर उधर जंगलों में भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।  इस बीच जंगल का लाभ उठाकर पांच पशु तस्कर फरार हो गए।
 

पुलिस की घेराबंदी से फरार हुए 5 पशु तस्कर

कुछ नहीं कर पाए एक दर्जन पुलिसकर्मी

असलहाधारी पुलिसकर्मियों ने नहीं की पकड़ने की कोशिश

चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में बिहार ले जाए जा रहे 65  गोवंश को पुलिस ने बृहस्पतिवार को भोर में लेड़हा मोड़ से बरामद कर तस्करों से मुक्त कराया। इस दौरान एक पशु तस्कर पकड़ा गया, पांच पशु  तस्कर जंगल के रास्ते भाग निकले। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ 3 उपनिरीक्षक व 11 पुलिसकर्मी उनके भागते देखते रहे।


सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेड़हा जंगल के रास्ते पशुओं को बिहार ले जाया जा रहा है। सुचना पर एक टीम बनाई गई। थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम जंगल में गश्त के दौरान पशुओं के साथ  पांच छः पशु तस्कर पैदल आते हुए दिखाई दिए।  पुलिस को देख तस्कर गोवंश को छोड़कर इधर उधर जंगलों में भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।  इस बीच जंगल का लाभ उठाकर पांच पशु तस्कर फरार हो गए।

 Arrested Pashu taskar
 कड़ाई से पूछताछ करने पर पशु तस्कर बेचू चौहान निवासी अमृतपुर थाना नौगढ़ ने बताया कि अपने कई साथियों के साथ पैदल जंगल के रास्ते  गोवध हेतु पशुओं को सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेचते हैं फिर वहां से गोवंश को वध हेतु पश्चिम बंगाल के पड़ुआ ले जाते हैं।


पुलिस ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि इनको दबोचने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति, उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, उपनिरीक्षक उमाशंकर , हेड कांस्टेबल प्रभाकर सिंह, रविंद्र नाथ, कां. अमित कुमार यादव, प्रमोद यादव, कोमल सिंह,संदीप यादव, श्याम शक्ति यादव, रोहित, निखिलेश कुमार, शैलेश यादव सहित एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*