नौगढ़ इलाके के नरकटी- मरवटिया के जंगल से तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, 10 गोवंश बरामद

जंगल के रास्ते गोवंश को पैदल ले जा रहे थे तस्कर
किसानों से सस्ते दामों में खरीदकर बिहार में करते हैं सप्लाई
तस्करों का सरगना भागने में सफल
पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात वध हेतु जंगलों के रास्ते बिहार ले जा रहे 10 गोवंशों को बरामद किया है। पुलिस ने घेराबंदी करके तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर मुख्य आरोपी भाग निकला और इसके साथ ही काफी संख्या में गोवंश भी जंगल में भाग गए।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि गोवंशों को नरकटी जंगल से बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिर्जापुर के सुकृत चौकी के बगल के रास्ते से धौठवा और नरकटी जंगल के रास्ते पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। इसके बाद सीओ नक्सल कृष्ण मुरारी शर्मा व थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम जंगलों में गश्त करने लगी। नरकटी- मरवटिया के बीच जंगल के रास्ते में चार से 5 की संख्या में गौ तस्कर पैदल जंगल के रास्ते गोवंश को ले जा रहे थे। इस बीच पुलिस को देख जंगल के अन्दर भागने लगे, पुलिस ने जंगलों के चारों तरफ घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया।
सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पशु तस्कर रामफल चौहान, रामाशीष यादव, राजकुमार खरवार और उनका मुखिया गुल्लू और संजय कहार चारों निवासी रिठिया थाना नौगढ़ जनपद चंदौली के रहने वाले हैं। ये गोवंश को कम दामों में खरीदने के बाद जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेचते हैं, फिर वहां से गोवंश को वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर गोवंश को बरामद किया गया एवं गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जबकि इनका मुखिया साथी बुल्लू उर्फ संजय कहार जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पशु तस्करों की तलाश और धरपकड़ के लिए कांबिंग की जा रही है। पशु तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जाएगी।
इनको पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिन्द, उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, हेड कांस्टेबल फजलुद्दीन खान , सुरेश सिंह,निखिलेश कुमार, आनंद कुंवर, कोमल सिंह, सूरज कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*