जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने नसुडी को किया गिरफ्तार, 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद

नौगढ़ पुलिस ने बताया कि नसुड़ी पुत्र बाबूलाल हरिजन निवासी ग्राम अमृतपुर थाना नौगढ़ जनपद चंदौली को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम अमृतपुर के पास से एक अभियुक्त को 20 लीटर आवाज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मौके पर बरामद लहन को भी नष्ट कर दिया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 35\2024 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में नौगढ़ पुलिस ने बताया कि नसुड़ी पुत्र बाबूलाल हरिजन निवासी ग्राम अमृतपुर थाना नौगढ़ जनपद चंदौली को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Naugarh Police

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक राममोहन त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल विशाल वर्मा, आबकारी आरक्षित संदीप कुमार चौधरी तथा आबकारी महिला कांस्टेबल वंदना देवी सम्मानित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*