जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पुलिस ने 7236 लीटर अवैध शराब कराई नष्ट, ऐसे सड़क पर बही शराब

प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि 38558 शीशियों को जेसीबी से डिस्ट्रॉय कर करीब 7236 लीटर मिलावटी शराब को फैलाकर नष्ट कराया गया है। शराब को फैलाने के बाद गड्ढे को मिट्टी डाल कर बंद करा दिया गया।
 

 करीब 7 लाख रुपये की शराब सड़कों पर बहाया

न्यायालय के आदेश पर शराब का निस्तारण

एसडीएम-सीओ  साहब भी रहे मौजूद

चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मालखाने में जमा 38 मुकदमों में करीब 38558 शीशी में 7236 लीटर अवैध शराब नष्ट कराया है। मामले न्यायालय से निस्तारित होने के बाद बृहस्पतिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को नष्ट किए जाने की कार्रवाई की गई। शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई गई है।

 destroyed wine on road

एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब को जब्त कर मालखाने में जमा कराने की कार्रवाई की जाती है। इसके बाद न्यायालय से मुकदमा के संबंध में दिए गए निर्देश पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाती है। न्यायालय से नौगढ़ थाना क्षेत्र से  संबंधित 38 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही मामलों में बरामद शराब को नष्ट कराए जाने के आदेश दिए गए।

 destroyed wine on road

बृहस्पतिवार को एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा की मौजूदगी में शराब नष्ट किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि 38558 शीशियों को जेसीबी से डिस्ट्रॉय कर करीब 7236 लीटर मिलावटी शराब को फैलाकर नष्ट कराया गया है। शराब को फैलाने के बाद गड्ढे को मिट्टी डाल कर बंद करा दिया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*