जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस को देखकर 236 जानवर छोड़कर भागे पशुतस्कर, नौगढ़ पुलिस ने किया बरामद

पशुतस्करों, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में नौगढ़ थाना प्रभारी ने जमसोती जंगल से पशुतस्करी के लिए जा रहे 236 जानवरों को बरामद किया है।
 

नौगढ़ के जंगलों से बिहार जा रहे थे जानवर

जमसोती जंगल के पास पुलिस ने दबोचा

नौगढ़ पुलिस को मिली भारी सफलता

चंदौली जिले में पशुतस्करों, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में नौगढ़ थाना प्रभारी ने जमसोती जंगल से पशुतस्करी के लिए जा रहे 236 जानवरों को बरामद किया है। इसके बाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या  66/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

थाना प्रभारी दीन दयाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तभी आज 4 बजे भोर में जमसोती जंगल से 236 गोवंशों को बरामद करने में सफलता मिली। इन्हे पशु तस्करों द्वारा गोवध हेतु क्रूरता पूर्वक बिहार ले जाते समय बरामद किया गया है। 


 naugarh police recovered 236 animals
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर जामवंत यादव उर्फ जामा यादव निवासी ग्राम ढेढुआ, भरारी थाना चांद जिला भभुआ बिहार अपने साथी छांगुर यादव पुत्र स्व. मेल्हू निवासी ग्राम तिसहवी थाना चकिया जनपद चन्दौली, मुन्ना पुत्र रामनाथ निवासी भालू बूढ़न थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार , सारंगी यादव निवासी उदरामपुर थाना चैनपुर जिला भभुआ विहार ,पारस पुत्र सिधारी निवासी कर्माबाध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली कमला पुत्र बसंत निवासी नौडीहा थाना चाँद जनपद भभुआ बिहार आदि लोग गोवंश को गोवध हेतु गांव से सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मुल्य पर बेचते हैं। फिर वहां से गोवंश बध हेतु पश्चिम बंगाल चले जाते हैं। आज भी इन लोगों द्वारा गोवंशों  को गोवध हेतु जमसोती जंगल के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी है। इसी सूचना के आधार पर जमसोती जंगल से 236 राशि गोवंश बरामद किया गया है। अभियुक्तगण अंधेरे व हो रही वर्षा का फायदा उठाकर भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

इनको बरामद करने वाली टीम में थाना प्रभारी दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिन्द, अनन्त कुमार भार्गव, हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल सुरज कुमार, अमित कुमार यादव, धर्मेन्द्र प्रजापति, इन्द्रजीत निषाद शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*