नौगढ़ पुलिस ने 53 गोवंशो को किया बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में रहा सफल
चंदौली जिलें के नौगढ़ पुलिस द्वारा कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास वन विभाग के लगे बोर्ड के पास से 53 राशि गोवंश को पैदल हांककर वध हेतु बिहार ले जाते समय बरामद किया गया।
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा 53 गोवंश को पैदल हांककर वध हेतु बिहार ले जाते समय बरामद किया गया है। रात के अंधेरे व जंगल झाडी का फायदा उठाकर पशु तस्कर फरार हो गये।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम की जा रही है। बरामदी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या 63/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक रामसरन यादव, कांस्टेबल श्यामशक्ति यादव, कांस्टेबल बालकृष्ण यादव, कांस्टेबल रोहित यादव सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*