चोरी की 55 मोबाइल के साथ शातिर चोर मोहम्मद नयन सुल्तान गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान जीआरपी ने शातिर चोर गिरफ्तार किया गया। आरोपित की तलाशी में चोरी की 55 मोबाइल बरामद की गई। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित ने सभी मोबाइल दिल्ली से चोरी की थी।
जीआरपी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच प्लेपफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध युवक दिखा। संदेह होने पर बैग की तलाशी ली गई। आरोपित के बैग से चोरी की 55 महंगी मोबाइल बरामद हुई। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 12 लाख है। आरोपित पश्चिम बंगाल के मालदा कालियाचक मोहिसपुर निवासी मोहम्मद नयन सुल्तान है।
आरोपित ने सभी मोबाइल दिल्ली में अलग-अलग जगह पर चोरी की थी। वह किसी ट्रेन से पीडीडीयू स्टेशन पर पहुंचकर फरक्का एक्सप्रेस से मालदा जाने के फिराक में लगा था। बरामद चोरी के मोबाइल की जांच कराई जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई राजेश कुमार, एसआई अजीत कुमार, सिपाही देवेंद्रनाथ यादव, शशांक शेखर आदि जवान शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*