जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एनडीआरएफ की टीम ने गंगा से खोज निकाला बिट्टू शर्मा का शव, परिवार में मचा कोहराम

 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली इलाके के कुंडा खुर्द गांव के पास रविवार को गंगा में स्नान करते हुए एक 15 वर्षीय किशोर डूब गया था, जिसको लगभग 22 घंटे बाद सोमवार को NDRF की टीम ने गंगा से ढूंढ निकाला।                    

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही किशोर का शव बरामद हुआ है। वह नहाते समय गहरे पानी में डूब गया था। जानकारी के अनुसार विकास नगर निवासी जितेंद्र शर्मा का पुत्र बिट्टू शर्मा रविवार को अपनी मां को बाइक से स्टेशन छोड़ने गया था। इसके बाद वह अपने घर वापस न लौट कर दोस्तों के साथ कुंडा खुर्द पहुंच गया, जहां सभी दोस्त किनारे पर बैठकर बातें कर रहे थे तो बिट्टू नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उसके बाद वह गहरे पानी में डूबने लगा।  जब वह पानी में डूबने लगा तो उसके दोस्त मौके से घबरा कर भाग गए।

परिजनों के द्वारा सूचना मिलने पर किशोर की बाईक पास से ही बरामद की और वहां मौजूद कपड़े को देखकर गंगा में तलाश शुरू कराई, लेकिन रविवार को कोई कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद ली तो एनडीआरएफ ने सोमवार को घटनास्थल के पास से ही शव बरामद कर दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*