पारिवारिक कलह से त्रस्त शबीना ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सैयदराजा के दुधारी गांव में नवविवाहिता ने की आत्महत्या
विवाहिता के आत्महत्या की खबर से सनसनी
3 साल पहले हुई थी शबीना की शादी
मायके पक्ष के बयान और मांग पर होगी पुलिस कार्रवाई
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में बुधवार की दोपहर एक अत्यंत दर्दनाक और दुःखद घटना सामने आई। यहाँ 23 वर्षीय एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह से त्रस्त होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही सैयदराजा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है और दोनों परिवारों सहित आस-पड़ोस में मातम का माहौल व्याप्त है।
वैवाहिक जीवन में अनबन और तनाव
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान शबीना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम मूरी, थाना चैनपुर, जिला रोहतास (बिहार) की रहने वाली थीं। उनकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व दुधारी गांव निवासी जावेद सलमानी (28) पुत्र टेंगर से हुई थी। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के अनुसार, विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार अनबन और कहासुनी बनी रहती थी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अक्सर दम्पत्ति के बीच विवाद इतना बढ़ जाता था कि मारपीट जैसी स्थितियाँ भी उत्पन्न हो जाती थीं, जिसके चलते घर का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना रहता था। आशंका जताई जा रही है कि वैवाहिक जीवन में चल रहे इसी अंतहीन पारिवारिक विवाद और तनाव से क्षुब्ध होकर नवविवाहिता शबीना ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने शुरू की विधिक कार्रवाई
घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को हुई, जिन्होंने तत्काल परिजनों और स्थानीय सैयदराजा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कानूनी औपचारिकता के तहत पंचनामा की कार्रवाई पूरी की।
पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए तत्काल पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके। इसके साथ ही, पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष (रोहतास, बिहार) को भी इस दुखद घटना की सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई उनके परिजनों के दुधारी गांव पहुँचने और उनके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर ही की जाएगी।
उत्पीड़न और दहेज के एंगल से भी जांच जारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि "प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष के परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि "जांच में सामने आने वाले तथ्यों और मायके पक्ष द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की पड़ताल कर रही है और यह भी सुनिश्चित कर रही है कि कहीं यह मामला उत्पीड़न, दहेज या किसी अन्य गंभीर कारण से तो जुड़ा नहीं है। घटना से मृतका के मायके और ससुराल, दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






