चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास रेलवे क्रासिंग पार करते समय नव विवाहिता ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया । इलाज के दौरान विवाहिता की मृत्यु होने से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बताते चलें कि 19 वर्षीय सीमा सुबह के समय शौच करने के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई थी। जिसे परिजनों द्वारा ले जाकर निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था ।तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। इस सम्बन्ध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कारवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*