जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तो स्कूटी पर भी शराब लादकर बेचते हैं तस्कर, पकड़ा गया निहाल जायसवाल

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
 

सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता

स्कूटी से 27 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

निहाल जायसवाल को किया गया गिरफ्तार

चंदौली जनपद चंदौली में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सकलडीहा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोककर उसके पास से 27 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

crime

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ग्राम नागेपुर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी सवार युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। उसे रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास एक बोरे में कुल 135 पाउच अवैध देशी शराब (ब्रांड: ब्ल्यू लाइम) बरामद हुई, जिनमें प्रत्येक पाउच में 200 मिलीलीटर शराब थी। कुल मात्रा 27 लीटर पाई गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आदित्य उर्फ निहाल जायसवाल पुत्र अशोक उर्फ कल्लू जायसवाल (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम सकलडीहा बाजार, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक स्कूटी (नंबर: UP65DQ4024) भी बरामद की गई है, जिसका उपयोग वह तस्करी के लिए कर रहा था।

इस संबंध में थाना सकलडीहा पर मुकदमा अपराध संख्या -114/2025, धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वरुणेन्द्र कुमार राय और कांस्टेबल रणविजय शामिल रहे। 
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*