जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वारण्टी अभियुक्त नित्यानन्द को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार ​​​​​​​

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस को काफी दिनो से तलाश थी।

 

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस को काफी दिनो से तलाश थी।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश पर निर्गत गैर जमानतीय अधिपत्रों से सम्बन्धित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में निरीक्षक अपराध बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा नित्यानन्द उर्फ नन्दलाल मौर्या पुत्र हरी कुशवाहा निवासी ग्राम इटवां थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल शिशिर यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*