जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में सो रहे वृद्ध दंपत्ति पर जानलेवा हमला, मरणासन्न कर छोड़ गए बदमाश

 

अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल

गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर

चन्दौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव मे शनिवार की रात सो रहे वृद्ध दंपत्ति को अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर घायल कर किया। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सुचना देकर घायलों को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया। जहाँ डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

injured old man


धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी लालजी कनौजिया (60) रोज की भांति अपनी पत्नी के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित मशीन पर सोने चले गए। रात्रि में हमलावरो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर पत्नी की नींद खुली तो विरोध करने पर हमलावरों ने उनको भी बुरी तरह मारपीट कर लहूलूहान कर दिया। 

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पर परिवार के लोग जुट गए हैं। पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी देने के साथ साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*