जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिली है वृद्ध की लाश, पहचान करने में करें पुलिस की मदद

 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप पूरब साइड में किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव लहूलुहान हालत में मिला।

ग्रामीणों की सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पहचान के लिए जेब आदि की तलाशी करने लगी, ताकि सबूत के आधार पर शव का शिनाख्त किया जाए, लेकिन कुछ भी उस वृद्धि के पास पहचान के लिए नहीं मिला।
 

इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष अवनीश राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और शव के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि वह है कहीं से आकर आत्महत्या किया है या किसी ट्रेन से गिर गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*