जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर चारी गांव स्थित गुरुद्वारा के पास बुधवार की दोपहर टैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे आसपास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। 
 

टैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल

आसपास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

इलाज के दौरान वृद्ध की हुई मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर चारी गांव स्थित गुरुद्वारा के पास बुधवार की दोपहर टैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे आसपास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। 


आप को बता दें कि कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव निवासी विरेंद्र राम अपने 70 वर्षीय पिता शिवराम को बाइक पर बैठा कर इलाज कराने के लिए सैयदराजा जा रहा था। इस बीच नौबतपुर चारी मार्ग पर गुरुद्वारा के पास बाइक असंतुलित हो गई। इससे बाइक पर बैठे शिवराम ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोंगों ने तत्काल ही घायल वृद्ध को जिला अस्पताल भेजा। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


आप को बता दें कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर की तलाश में जुट गई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*