जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ इलाके के हथिनी गांव में पेड़ काटने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला

 दोनों पक्षों में विवाद बढ़ते बढ़ते वहां पर कुछ देर बाद अमरजीत और दीनानाथ लाठी डंडा लेकर आ गए और ओमप्रकाश को दरवाजे से खींचकर उसके ऊपर हमला बोल दिया।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव का मामला

ओमप्रकाश के सिर पर  कुल्हाड़ी से हमला

3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की शिकायत

 चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में आम का पेड़ काटने से मना करने पर कुछ मनबढ़ युवकों ने एक युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इसके साथ ही साथ घायल व्यक्ति के भाई सुरेश के साथ भी मारपीट की गई है। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराए जा रहा है। वहीं पीड़ित पक्ष के लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत कराई है।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मगरहीं पंचायत के हथिनी गांव में 35 वर्षीय ओमप्रकाश खेती बड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने अपने खेत के पास कुछ पेड़ पौधे भी लगाए थे। बुधवार की सुबह 7:30 बजे ओमप्रकाश अपने दरवाजे पर बैठे थे। उसी समय अमेरिका वहां पहुंचा और आम के पौधों को काटने लगा। जब ओमप्रकाश ने मना किया तो वह गाली गलौज करने पर उतारू हो गया और इससे दोनों में विवाद बढ़ गया।

 दोनों पक्षों में विवाद बढ़ते बढ़ते वहां पर कुछ देर बाद अमरजीत और दीनानाथ लाठी डंडा लेकर आ गए और ओमप्रकाश को दरवाजे से खींचकर उसके ऊपर हमला बोल दिया।

 बताया जा रहा है कि इस दौरान अमरजीत ने कुल्हाड़ी ओमप्रकाश के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह खून से लगभग होकर गिर गया है। इसके बाद मौके से सभी हमलावर फरार हो गए
 घर परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने के साथ-साथ तीनों हमलावरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखायी है।

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि हथिनी गांव में मारपीट की सूचना मिली है और घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। साथ ही साथ मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*