जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लौंदा चौकी पर तैनात कांस्टेबल से विवाद व मारपीट के मामले में 21 पर मुकदमा

जब सिपाही ने रुक कर उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे लोग सिपाही से ही उलझ गए। साथ ही गाली-गलौज मारपीट करने लगे। अपने को अकेला पाकर घटना की सूचना पहले पुलिस चौकी पर दी।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी के सिपाही से मारपीट

3 ज्ञात सहित कुल 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर

पिंटू यादव को किया गया गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी पर तैनात कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने के मामले में 3 नामजद सहित 21  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अलीनगर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें एक व्यक्ति को अरेस्ट भी कर लिया गया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है।

Launda Police Chowki

 बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी पर तैनात कांस्टेबल दीपक साहू द्वारा 3 ज्ञात सहित कुल 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संविधान की धारा 147, 323, 325 ,353 ,504 और 506 के तहत तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया गया है कि दीपक साहू चौकी प्रभारी चेकिंग कर के साथ चेकिंग कर दिनांक 26 फरवरी को लौंदा चौकी की ओर वापस जा रहा था कि सोमवार की शाम के समय  नहर की पुलिया के पास कुछ लोग आपस में गाली गलौज करते हुए दिखाई दिए । जब सिपाही ने रुक कर उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे लोग सिपाही से ही उलझ गए। साथ ही गाली-गलौज मारपीट करने लगे। अपने को अकेला पाकर घटना की सूचना पहले पुलिस चौकी पर दी।

सिपाही ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले लोग चौकी क्षेत्र के हैं , जिन्हें वह जानता पहचानता हूं। उसमें धर्मेंद्र यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी ग्राम लौंदा,  दूसरा पिंटू यादव पुत्र ज्ञान चंद यादव लेहरा मड़ई थाना मुगलसराय जनपद चंदौली तथा तीसरा व्यक्ति गुड्डू यादव है। इसके अलावा वाहन संख्या यूपी 67 H 2818 का चालक भी मौके पर था। इसके अलावा वाहन संख्या यूपी 65DT 0548 का चालक भी था। मौके पर कुल 20 लोगों थे, जिसमें एक ऑटो चालक भी मौजूद रहा। सभी के  खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही इस संबंध में अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी प्रभारी ने बताया कि संबंधित लोगों द्वारा कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने तथा मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसमें  पिंटू यादव पुत्र ज्ञान चंद यादव लेहरा मड़ई थाना मुगलसराय को अरेस्ट कर लिया गया है। जल्द ही बाकी सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*