अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सढान निवासी शमसेर उर्फ़ रिंकू पुत्र मकसूद को बलुआ पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बलुआ शैलेश मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि सढान निवासी शमसेर उर्फ़ रिंकू बलुआ और धानापुर थाने का आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति है। जो शनिवार को दो बजे मारूफपुर नैढ़ी के रास्ते एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ जा रहा था कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे पकड़कर उसके पास से अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*