चंदौली जिले के भगवान तालाब पुलिया के समीप शुक्रवार की भोर में एनएच पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घायलावस्था में दूसरे यूवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ नेगुरा गांव में समीप बाइक और सायकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। तीनों का उपचार नगर के जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताते चलें कि धीना थाना क्षेत्र के बहोरा गांव निवासी अमन चतुर्वेदी (26) और उसका साथी रोहन उपाध्याय शुक्रवार की भोर में बाइक से एनएच पर सैयदराजा की ओर जा रहे थे। भगवान तालाब पुलिया के कुछ दूर पहले उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे अमन की मौके पर मौत हो गई। जबकि गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नकदीलपुर निवासी रोहन उपाध्याय (20) गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा तथा शव को पीएम हाउस भेज दिया।
वहीं, नेगुरा गांव के समीप चकिया मार्ग पर बाइक और सायकिल की टक्कर हो गई। इसमें खखड़ा निवासी दिव्यांश (19), नगर के गोविंद (17) और मनोज (21) घायल हो गए। लोगों ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*