जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोलेरो और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर, बाइक सवार जालंधर की हुई मौत, पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल

 

 चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर सदापुर गांव के पास शनिवार को दिन में बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार जालंधर 42 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी सोनी देवी 38 वर्ष तथा पुत्री रंजना गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं चकिया कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।


 बता दें कि मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना अंतर्गत खाजगीपुर गांव निवासी जालंधर पत्नी सोनी तथा पुत्री रंजना के साथ शिकारगंज क्षेत्र के जीयनपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सदापुर गांव के पास पहुंचे कि चकिया की ओर से तेज गति में आ रहे अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार जालंधर पत्नी सोनी देवी बेटी रंजना सड़क पर गिर गए। टक्कर इतना तेज था कि बाइक से सड़क पर गिरते ही जालंधर की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पत्नी सोनी तथा बेटी रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई।


 सूचना मिलते ही शिकारगंज चौकी प्रभारी तथा चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी, और घायल मां बेटी को इलाज के लिए चकिया स्थित जिला चिकित्सालय भेजा। जहां हालत गंभीर रहने पर डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही कोतवाली पुलिस मृतक जालंधर के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*