जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विवादित जमीन पर नाली बनाने में मारपीट, एक की मौत, कई घायल

सोमवार की रात हुई बरसात के कारण जब उस जमीन पर जल जमाव हो गया तो एक पक्ष के लोग मौके से जल निकासी निकासी के लिए नाली बनाने लगे तो दूसरे पक्ष ने इस पर विरोध शुरू किया। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता और लाठी-डंडे चलने लगे।

 
 

धानापुर थाना क्षेत्र के अटौली गांव का मामला

विवादित जमीन पर नाली बनाने की कोशिश

लाठी डंडे चलने की घटना में कई घायल

इलाज के दौरान एक की मौत

एक की हालात अभी भी गंभीर
 

 
 चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के अटौली गांव में एक विवादित जमीन पर बरसात का पानी निकासी के लिए बनायी जा रही नाली को लेकर दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

 बताया जा रहा है कि सुखदेव और राजकुमार के बीच कई सालों से एक जमीन का विवाद चल रहा था और यह मामला न्यायालय में भी लंबी था। इसी जमीन पर दोनों लोग अपने जानवर बांधते थे। सोमवार की रात हुई बरसात के कारण जब उस जमीन पर जल जमाव हो गया तो एक पक्ष के लोग मौके से जल निकासी निकासी के लिए नाली बनाने लगे तो दूसरे पक्ष ने इस पर विरोध शुरू किया। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता और लाठी-डंडे चलने लगे।

 इस दौरान इस मारपीट की घटना में सुखदेव यादव (60 साल), रामा यादव (58 साल), सुनील यादव (25 साल), अमरनाथ यादव (35 साल) जबकि दूसरे पक्ष से राजकुमार यादव (65 साल) घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंची धानापुर थाना पुलिस सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई और घायलों का इलाज कराया, लेकिन अधिकांश लोगों की स्थिति गंभीर देख सबको ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान रामा यादव के सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौत हो गई, जबकि सुखदेव राजभर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 इस मामले में थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि अमरनाथ की तहरीर पर राजकुमार, जीतेंद्र, उपेंद्र, सियाराम, अमरजीत, समरजीत, मीता, शीला समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*