जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक चालक व बाइक सवार में हुई मारपीट, बाइक सवार आशीष की हालत गंभीर

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की सुबह बाइक में एक ट्रक ने धक्का मार दिया। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमे ट्रक चालक व उसके कुछ साथियों ने बाइक सवार आशीष तिवारी (35) को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने गए आसपास के लोगों से भी नोकझोंक हुई। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आशीष को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।


बताते चलें कि नई डांडी निवासी आशीष अपने दोस्त गौरीशंकर तिवारी के साथ वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने लगे। इसी बीच पंप पर एक ट्रक आया और बाइक में धक्का मार दिया। ट्रक चालक भड़क गया और अपने कुछ साथियों को बुलाकर आशीष की पिटाई शुरू कर दी। गौरीशंकर गांव से अन्य लोगों को लेने के लिए चला गया लेकिन तब तक आशीष को उन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

इस सम्बन्ध में पीड़ित के भाई अनुराग तिवारी ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*