चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे एक पक्ष के एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया तथा पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी ।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । जिसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना जब 112 पर हुई तो तत्काल में पहुंची पुलिस की टीम ने सभी को इधर-उधर किया और कार्यवाही में जुट गई।
वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवा दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*