जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के मामले में पकड़ा गया चोर, एक नाबालिग भी गिरफ्तार

 वान्छित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर छत्रसाल यादव पुत्र प्यारे यादव उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
 

चंदौली जिले की थाना बबुरी पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही  01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपऱाध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बबुरी के नेतृत्व में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या  001/25 धारा 305/331(4) बीएनएस से सम्बन्धित वान्छित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर छत्रसाल यादव पुत्र प्यारे यादव उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व 01 बाल अपचारी को आज एसबीआई बैंक जरखोर के पास से  पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। थाना स्थानीय द्वारा गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक संजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश दुबे सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*