जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे स्टेशन से एक सप्ताह के भीतर दूसरा बच्चा चोरी, पुलिस से मारपीट करने वाले 8 अरेस्ट

पुलिस के दो जवान राहुल यादव और अतुल सिंह काली मंदिर के समीप कुछ लोगों के साथ बातचीत करके बच्चा चोरी के मामले में पूछताछ कर रहे थे। तभी वहां मौजूद युवकों से कहासुनी हो गयी और उसे सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए।
 

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन परिसर का मामला

यात्री हाल से 2 साल का एक और बच्चा गायब

काली मंदिर के पास मारपीट करने वाले ये हैं 8 लोग


चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन परिसर से एक हफ्ते में दूसरा बच्चा चोरी हो गया है। 7 दिन पहले एक 9 माह का बच्चा गायब हुआ था, जिसकी तलाश जीआरपी द्वारा की जा रही थी। वहीं रविवार की देर रात यात्री हाल से 2 साल का एक और बच्चा गायब हो गया। इसके बाद से रेल महकमें और जीआरपी में हड़कंप मचा हुआ है।

 पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी होने की सूचना के बाद रात 12:00 बजे के आसपास काली मंदिर के समय कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान दर्जनभर लोगों ने सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनको दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बाद में पुलिसकर्मी किसी तरह से ज्ञान बचाकर जीआरपी थाने पहुंचे और उसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही की। रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप प्रभात सिंह ने बताया कि मामले में 8 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है और सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद बिहार के जमालपुर गांव के रहने वाली रीना अपने 2 साल के बच्चे समर को लेकर रविवार की शाम किसी ट्रेन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचीं थीं। इसी दौरान डेहरी ऑन सोन की महिला ने उसके साथ में मेलजोल बढ़ाया। स्टेशन के सामने जब दोनों महिलाएं शौचालय में फ्रेश होने के बाद दोनों महिलाएं यात्री हाल में पहुंची। इसी दौरान रीना को नशीला पदार्थ खिलाकर महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई। रात 12 बजे जब महिला को होश में आया तो अपने पास बच्चा ना देखकर बस शोर मचाने लगी। देर रात महिला की आवाज सुनकर जीआरपी के लोग वहां पहुंचे।

इसके बाद पुलिस के दो जवान राहुल यादव और अतुल सिंह काली मंदिर के समीप कुछ लोगों के साथ बातचीत करके बच्चा चोरी के मामले में पूछताछ कर रहे थे। तभी वहां मौजूद युवकों से कहासुनी हो गयी और उसे सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद पुलिस के जवानों को जान बचाकर स्टेशन परिसर में भागना पड़ा।

 जानकारी होते ही जीआरपी पुलिस आरपीएफ के जवानों ने घेर कर मारपीट करने वाले सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में जीआरपी के कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर के आसपास के निवासी तुषार गुप्ता, रितिक गुप्ता, नवीन जायसवाल, शोभित गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, करण गुप्ता, राजेश गुप्ता, सचिन उर्फ बंटी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*