पुलिस टीम को जमसोती जंगल चुआड़ के पास 1 पशु तस्कर अरेस्ट, 37 जानवर भी हुए बरामद
पुलिस देखकर भागे 3 पशु तस्कर
एक पशु तस्कर मौके से अरेस्ट
जंगल से 37 जानवर किए गए बरामद
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते पैदल हांककर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस टीम को जमसोती जंगल चुआड़ के पास से मिली सफलता में 1 पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन मौके से उसके 3 अन्य साथी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर फरार तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के निर्देशन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को ग्राम जमसोती जंगल में चुआड के पास से समय 04.15 बजे किया गया। साथ में 37 गोवंशों को वध हेतु क्रूरता पूर्वक बांध कर मारते पीटते पैदल हांककर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पंडुआ ले जा रहे थे। इस दौरान 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । लेकिन उनके साथ के 3 अभियुक्तगण अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्त का नाम बृजेश सिंह (उम्र लगभग 40 साल) स्व. सुदेही सिंह को दबोच लिया। यह मिर्जापुर जिले के सिकरी थाना पडरी का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है। हम सभी लोग जनपद मिर्जापुर , सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्रो से सस्ते मूल्य पर गोवंशों को खरीद कर जंगल के रास्ते पैदल हांककर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पडुंआ को ले जाकर ऊचे दामों पर बेचते हैं और जो लाभ होता है, आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं।
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास –
1.मुकदमा अपराध संख्या 129/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ
2. मुकदमा अपराध संख्या 624/2010 धारा 3/5A/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना पडरी ,मिर्जापुर
इनको बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, लल्लन राम बिन्द व अभिनव कुमार भार्गव के साथ कांस्टेबल संदीप यादव, शैलेष यादव, रोहित यादव व प्रदीप कुमार निषाद शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*