अगहर वीर बहुरिया नदी में डूबने से एक और व्यक्ति की गयी जान
अशोक कुमार की गहरे पानी में गिरने से मौत
अगहर वीर बहुरिया नदी में हुआ हादसा
परिवार में मचा कोहराम
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर कवरुआ गांव के निवासी अशोक कुमार राजभर सुबह शौच के बाद अगहर वीर बहुरिया नदी में पानी छूने के लिए गए थे कि गहरे पानी में गिरने से उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पशुओं को चारा डालने के बाद अशोक कुमार राजभर खेत की तरफ शौच करने गए थे तभी पानी छूने के लिए अगहर वीर बहुरिया नदी में गए और पानी में समा गए। आसपास के लोग उन्हें देखकर जब तक दौड़कर नदी से निकाले तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। मौत की सूचना के बाद गरीब के परिवार में कोहराम मच गया।
आप को बता दें कि पत्नी माना देवी और तीन तीन जवान पुत्रों का रो-रोकर हाल बेहाल है। गरीब अशोक कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। जिनकी मौत के बाद गरीब परिवार असहाय हो गया है। सूचना के बाद पहुंची नई बाजार पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*