जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस टीम ने घर से पकड़ा एक 1 वारण्टी, भेजा गया जेल

 थाना स्थानीय द्वारा गठित टीम के द्वारा 1 वारण्टी को गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गए अभियुक्त का नाम आजाद कुरैशी पुत्र शौकत कुरैशी है।
 
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार, एएसपी विनय कुमार सिंह व  सीओ अनिरुद्ध सिंह के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के मार्गदर्शन में वांछित वारण्टियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

 थाना स्थानीय द्वारा गठित टीम के द्वारा 1 वारण्टी को गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गए अभियुक्त का नाम आजाद कुरैशी पुत्र शौकत कुरैशी है। वह महाबलपुर थाना मुगलसराय का निवासी है।  

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ दुलहीपुर पुलिस चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक मो. अरशद के साथ हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार यादव और पवन कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*