न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई, सैयदराजा पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 1 वारंण्टी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी सैयदराजा के नेतृत्व में उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी धरौली हमराहियान द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त नरसिंह यादव पुत्र स्व. देवनाथ यादव निवासी परनपुरा खुर्द थाना सैयदराजा को उसके घर परनपुरा खुर्द से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय के मुकदमा नं. 9842/15 एनसीआर नं. 34/14 धारा 323/427/504/506 भारतीय दंड विधान के तहत करना पंजीकृत था। जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*