ऑपरेशन बेल ब्रेक-जेल ओपन शुरू, जेल जाएगा आशुतोष यादव उर्फ चिटकू
बेल ब्रेक-जेल ओपेन का पहला शिकार बना आशुतोष
हत्या व गैंगस्टर का है अपराधी
जमानत लेने वाले ने वापस ली जमानत
कोर्ट ने दिया जेल जाने का आदेश
चंदौली पुलिस अपराधी और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है। इसमें एक बार फिर जिला पुलिस की ओर से बेल ब्रेक जेल ओपन नाम से एक नया अभियान शुरू किया है, जिसमें शातिर और खूंखार अपराधियों की जमानत को तोड़कर उनको जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में बलुआ इलाके की हत्या अभियुक्त की बेल तोड़कर जेल भेजा गया है।
चंदौली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है। उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चन्दौली पुलिस अब अभ्यस्त व शातिर अपराधियों को जेल में ही जीवन बिताने का इंतजाम करने में जुट गई है। अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी व अन्य माध्यमों से ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्त करा पुनः उसे जेल भेजने के लिए "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन चला रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 1 नवंबर 2023 को ऐसे ही एक मामले में हत्याभियुक्त व गैगेंस्टर की जमानत कैंसिल कराई गई। थाना बलुआ पुलिस द्वारा किए गए प्रयास से उसकी जमानत लेने वाले जमानतदार ने माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर जमानत वापस लेने की अर्जी दी और तर्क प्रस्तुत किया गया कि आशुतोष यादव उर्फ चिटकू मुकदमा अपराध संख्या 11/2021, धारा- 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना- बलुआ, जनपद- चन्दौली से सम्बंधित अभियुक्त है। वह अत्यंत मनबढ़ और अपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा बार-बार अपराध कर रहा है। इसीलिए वह जमानत वापस ले रहा है।
इस पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त आशुतोष यादव उर्फ चिटकू के पक्ष में दिया गया जमानतनामा व बंधपत्र निरस्त कर उसे जिला कारागार वाराणसी भेजने का आदेश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*