जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने वारण्टी पराहु हरिजन को पकड़ कर भेजा जेल

इसकी न्यायालय में दर्ज आपराधिक वाद संख्या 325/1993 अपराध संख्या 224/1992 धारा 41/42/52 F. ACT में काफी दिनों से तलाश थी। इसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव से अरेस्ट

कई दिनों पहले कोर्ट ने जारी किया था वारंट

192 में दर्ज मामले में हुआ अरेस्ट

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार करने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के दौरान चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले पराहु हरिजन को धर दबोचा है। उसको सुबह 9:30 बजे उसके घर से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व मुकदमों में वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी  हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना सैयदराजा के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त पराहु हरिजन पुत्र विक्रमा हरिजन निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को आज सुबह 09.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि इसकी न्यायालय में दर्ज आपराधिक वाद संख्या 325/1993 अपराध संख्या 224/1992 धारा 41/42/52 F. ACT में काफी दिनों से तलाश थी। इसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा के साथ-साथ कांस्टेबल अजीत मिश्रा और देवेंद्र मोर्य भी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*