जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने प्रमोद कुमार नाउ को किया गिरफ्तार, पशु तस्करी के मामले में था फरार

वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार नाऊ पुत्र जगनन्दन उर्फ यदुनन्दन निवासी शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली  को बरहुआ तिराहा वहदग्राम बरहुआ से गिरफ्तारी किया गया।
 

चकिया पुलिस को मिली सफलता

फरार चल रहे पशु तस्कर को दबोचा

बरहुआ गांव के पास से हुआ अरेस्ट

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 187/2024 व मुकदमा अपराध संख्या 191/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम  से सम्बधित वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार नाऊ पुत्र जगनन्दन उर्फ यदुनन्दन निवासी शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली  को बरहुआ तिराहा वहदग्राम बरहुआ से गिरफ्तारी किया गया तथा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

 Pramod Kumar arrested

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्या तथा हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*