जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा, गोवंशों की करता है तस्करी

पुलिस ने इनको कब्जे में लेते हुए एक पशु तस्कर अभिषेक यादव पुत्र शुभकरण यादव को पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर जिले के धानापुर थाने के कवई पहाड़पुर गांव का रहने वाला बताया जाता है।

 
 

धीना पुलिस ने पशु तस्कर अभिषेक को पकड़ा

 गाड़ी से दो गोवंश भी हुए हैं बरामद

 पिपरदहां रेलवे क्रासिंग से सुबह सबेरे पकड़ा गया तस्कर

 चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक टाटा मैजिक पर पशु तस्करी के लिए जा रहे जानवरों को बरामद करने के साथ-साथ एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये जानवर बिहार की ओर जा रहे थे, तभी इनको बरामद करते हुए पशु तस्कर को पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर धीना थाना प्रभारी ने पशु तस्करों की घेराबंदी करके एक सफेद टाटा मैजिक पर 2 गोवंश के बिहार की तरफ जाते समय पकड़ लिया।   पुलिस ने इनको कब्जे में लेते हुए एक पशु तस्कर अभिषेक यादव पुत्र शुभकरण यादव को पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर जिले के धानापुर थाने के कवई पहाड़पुर गांव का रहने वाला बताया जाता है।

धीना थाना पुलिस ने बताया कि जैसे ही इसे रोका गया वह गाड़ी से कूद कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने इसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके खिलाफ इसको थाने लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। इसकी गिरफ्तारी पिपरदहां रेलवे क्रासिंग के पास से सुबह 4 बजे भोर के आसपास की गयी है।

 इसको गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज के अलावा उप निरीक्षक शिव बाबू यादव, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, अमन पासवान, रवि चौहान और अरविंद सरोज शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*