इलिया थाना पुलिस ने पकड़ा एक पशु तस्कर, जानवर लेकर जा रहा था बिहार
मिर्जापुर का आकाश भारती गिरफ्तार
गाड़ी पर जानवर लादकर कर रहा था पशु तस्करी
इलिया पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस द्वारा एक गाड़ी में क्रूरतापूर्वक बांधकर ले जा रहे 2 गोवंशों को बरामद करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। ताकि पशु तस्करों पर लगाम लगायी जा सके।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व राजीव सिसौदिया क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इलिया हरिश्चन्द्र सरोज के नेतृत्व में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा 1 बजाज मैक्सिका वाहन से 2 गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर बिहार ले जा रहे 1 अभियुक्त को माल्दह नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही साथ गोवंशीय पशुओ ले जा रहे वाहन को बरामद किया गया। इसके बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 90/2024 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पकड़े घए अभियुक्त का नाम आकाश भारती पुत्र पप्पू भारती है। वह मिर्जापुर जिले के मुइली खास थाना अदलहाट का रहने वाला है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज के साथ उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*