जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने बलिया जिले के पशु तस्कर को दबोचा, मोहम्मदाबाद पुल के पास अरेस्ट

अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी अख्तियारपुर थाना चितबड़ा गांव जनपद बलिया को मोहम्मदाबाद पुल चकिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
 

पशु तस्करी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया जिले का रहने वाला है वारंटी

कार्रवाई करके भेजा जा रहा है जेल

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बलिया जिले का रहने वाला वारंटी पशु तस्करी का अभियुक्त है।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी व उनके द्वारा गठित टीम ने चकिया थाने मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 239/22 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम व 420 भादवि से सम्बन्धित वांछित 1 नफर अभियुक्त को आज 16 अक्टूबर को सुबह 07.45 बजे मोहम्मदाबाद पुल के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी अख्तियारपुर थाना चितबड़ा गांव जनपद बलिया को मोहम्मदाबाद पुल चकिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव है और यह बलिया जिले के अख्तियारपुर थाना चितबड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे मोहम्मदाबाद पुल चकिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इस वारंटी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया के कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के साथ-साथ उप निरीक्षक हरेंद्र यादव और हेड कांस्टेबल संतोष राय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*