पिकअप पर बैठे 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, 6 गोवंश भी हुए बरामद
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से 2 पशु तस्कर व 6 गोवंश बरामद किए गए। संबंध मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस ने 2 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक पिकअप में लदे 6 गोवंशों को बरामद किया गया है।
इस के संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप संख्या यूपी 65CT 5892 में लदे 6 गोवंशों को बरामद किया गया है। ये जानवर वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे, जिसके साथ 2 गोवंश तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
विनय कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी टडिया थाना अलीनगर और शिवकुमार सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर निवासी फगुइयां थाना चंदौली के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 377 / 22 धारा 3/ 5a/8बी/8 गोवध अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
संबंधित बरामदगी टीम में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल सूबेदार सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*