जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 गोवंश भी बरामद

मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन संख्या UP65JT-831301 से शातिर गोतस्कर मगरु यादव पुत्र स्व0 टेगरी यादव निवासी रामपुर महादिउल थाना- बबुरी को गिरफ्तार करते हुए 02 राशि गोवंश बरामद किये गये।
 

चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 01 पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 02 राशि गोवंश को बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त चंदौली जिले का ही रहने वाला है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में गोतस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन संख्या UP65JT-831301 से शातिर गोतस्कर मगरु यादव पुत्र स्व0 टेगरी यादव निवासी रामपुर महादिउल थाना- बबुरी को गिरफ्तार करते हुए 02 राशि गोवंश बरामद किये गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या  278/24 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना व जनपद चन्दौली पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Pashu taskar arrested

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिह, उप निरीक्षक रामसुजान यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*